0UXyTs
,
कहानियां:संघर्षपूर्ण सफल इंसानों की INTERNET ज्ञान बुकघर से शुरू करे ये बिजनेसAll IN ONEAbout MePRIVACY POLICYDisclaimer
YOUR ADVERTISE HERE PLEASE

बाथरूम क्लीनर बनाने का व्यापार कैसे शुरू करे,
How to start Toilet Cleaner making
business
बाथरूम क्लीनर बनाने के लिए आवश्यक
सामग्री (Toilet Cleaner raw material
with price)
बाथरूम क्लीनर बनाने के लिए निम्न वस्तुओं की आवश्यकता होती है.
1 लीटर बाथरूम क्लीनर बनाने के लिए आवश्यक
सामग्रियां और उसकी कीमत इस प्रकार
है :
1- पानी 800 ग्राम (क़ीमत रू20किलोलीटर)
2- रंग (आवश्यकतानुसार )
3- ‘एसिड थिकनर’ लगभग 30 ग्राम (क़ीमत रू 200/ किलोग्राम)
4- एसिड 200 ग्राम (क़ीमत रू 20/लीटर)
5- पैकेजिंग के लिए डिब्बे (क़ीमत रू 10-12/ईकाई)
6- खुशबू अपनी पसंद की और साथ ही
7- एंटी बैक्टीरियल केमिकल
8- डिब्बों - अपने ब्रांड की स्टीकर
[बाथरूम क्लीनर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री को कहाँ से खरीदे]
(From Where to buy Toilet Cleaner raw
material)
उपरोक्त सामग्रियों में से पानी और रंग आसानी से कही से भी पाया जा सकता है.
एसिड थिकनर और एसिड किसी बड़े हार्डवेयर की दूकान से खरीदी जा सकती है.
एसिड अधिक मात्रा में खरीदे जाने पर कीमत कम ही
लगती है. इस तरह आप इसकी सामग्रियों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
यदि आप इसे ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्न वेबसाईट दी गई है :
एसिड और एसिड थिकनर आप
https://dir.indiamart.com वेबसाईट से खरीद
सकते हैं.
पैकेजिंग बोतल के लिए आप
www.jyoti-chemical.com/toilet-cleaner-
bottles.html, https://
www.tradeindia.com/manufacturers/
toilet-cleaner-bottle.html,
https://www.alibaba.com/showroom/500ml-toilet-cleaner-bottle.html वेबसाईट पर जा कर विजिट कर सकते हैं.

बाथरूम क्लीनर बनाने के व्यापार में कुल
लागत (Toilet Cleaner making business
cost)
टॉयलेट क्लीनर बनाने के व्यापार को कुल 10,000 रूपए के आस – पास एक छोटे पैमाने पर शुरू किया जा सकता है,
जिसमे बड़े लाभ की भी संभावनाएं है,
[बाथरूम क्लीनर बनाने की प्रक्रिया]
(Toilet Cleaner making process)

सबसे पहले 800 ग्राम विशुद्ध पानी एक मध्यम आकार की बाल्टी में ले लें.
इसके बाद इस पानी में आवश्यकतानुसार रंग डालें. आप इसके लिए नीले रंग का प्रयोग कर सकते हैं.
रंग अच्छी तरह से मिल जाने के बाद इसमें ‘एसिड थिकनर’ डालें.
इसके बाद लगभग 5 मिनट तक इसे अच्छे से मिलाते
रहें.
एसिड थिकनर मिल जाने के बाद इसमें 200 ग्रा एसिड डालें. इसके बाद इसे बहुत अच्छे से मिला लें.
सारी सामग्रियाँ अच्छे से मिल जाने पर टॉयलेट क्लीनर बन कर तैयार हो जाएगा.
बाथरूम क्लीनर बनाते समय ध्यान रखने
योग्य बातें (Toilet Cleaner making
precautions)
टॉयलेट क्लीनर बनाने के दौरान कुछ आवश्यक बातों का ख्याल रखना ज़रूरी होता है,
जिससे शारीरिक हानि भी न हो और प्रोडक्ट भी क्वालिटी का बने.

टॉयलेट क्लीनर बनाने के दौरान एसिड का इस्तेमाल किया जाता है.
एसिड इस्तेमाल करते हुए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ये हमारे हाथ अथवा कपडे पर न पड़े.
एसिड की मात्रा का भी ख़ास ख्याल रहना चाहिए. एसिड कम होने पर क्लीनर कारगर नहीं हो पायेगा.
क्लीनर बनाते समय अपनी पसंद की खुशबू और साथ ही एंटी बैक्टीरियल केमिकल मिला सकते हैं, इससे टॉयलेट क्लीनर और भी प्रभावशाली हो जाएगा. इस तरह टॉयलेट साफ़ होने के बाद इसकी खुशबू यहाँ रह जायेगी.
[बाथरूम क्लीनर की पैकिंग ]
(Toilet Cleaner packaging)
प्रोडक्ट सेल करने के लिए उसके पैकिंग का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. पैकिंग ग्राहकों को अधिक आकर्षित करता है.
पैकिंग के लिए अच्छे दिखने वाले डिब्बों का इस्तेमाल किया जा सकताहै. बाज़ार में इस तरह के डिब्बे कम कीमत में मिल जाते हैं.
इन डिब्बों पर अपने ब्रांड की स्टीकर लगा कर अपना
व्यापार शुरू किया जा सकता है.
[बाथरूम क्लीनर बनाने के व्यापार की मार्केटिंग] (Toilet Cleaner making business marketing)
अपने ब्रांड का टॉयलेट क्लीनर बाज़ार में बिकने वाले टॉयलेट क्लीनर से कम कीमत पर बेचें. एक बार मार्किट बढ़ जाने पर इसकी कीमत भी खुद ब खुद बढ़
जाएगी. प्रचार के लिए होर्डिंग और हैण्डबिल आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है.
[बाथरूम क्लीनर बनाने के व्यापार के
लिए लाइसेंस और पंजीकरण ]
(ToiletCleaner making business license)
शुरूआती दौर में इस व्यापार को बिना लाइसेंस के चलाया जा सकता है, किन्तु जल्द ही लाइसेंस लेना और अपने ब्रांड का पंजीकरण आवश्यक है.
पंजीकरण करा लेने से अपने ब्रांड का एक बड़े पैमाने पर प्रचार किया जा सकता है. चूँकि इसमें रसायन
का प्रयोग होता है तो व्यापार शुरू होते ही ‘पोल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड’ से बात कर लेनी चाहिए और यदि पोल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड से लाइसेंस लेने की आवश्यकता हो तो लाइसेंस भी ले लेनाचाहिए,
ताकि एक समय के बाद व्यापार में किसी तरह की क़ानूनी अड़चन न आये.


YOUR ADVERTISE HERE PLEASE
CONTACT :
call SMS/WHATSAPP me

Thank you for visiting my site


© APPVILLA.MOBIE.IN 2025

XtGem Forum catalog